बोकारो: बोकारो में लगभग 50-60 हजार लोग को सेवा कर के दायरे में होना चाहिए. लेकिन, अभी तक लगभग दो हजार लोग ही अपने को निबंधित करवा पाये हैं. इनमें मात्र 800 व्यापारी अपना सालाना रिटर्न भरते हैं. उनमें से कुछ सेवा कर देते हैं.
इनमें ऐसी होटल जिसका टैरिफ एक हजार रुपया से ऊपर हो, किसी ट्रेड नाम से व्यापार, कोई फ्रेंचाइजी, कंपनी की ऑथराइज्ड डीलरशिप इन सभी का शून्य सलाना टर्न ओवर में भी टैक्स का प्रावधान है. बाकी 10 लाख से ऊपर के सलाना टर्न ओवर पर कर लगेगा. जिसका दर 12.36 (सभी सेंस सहित) फीसदी है. विभाग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सघनता से जांच व सूची बना रही है.
इसमें होटल, रेस्टूरेंट, कोचिंग, प्रोपर्टी डीलर, बिल्डर, कांर्टेक्टर, पंडाल, शामियाना व मंडप आदि शामिल हैं. इससे कर नहीं भुगतान करने व अनिबंधित व्यापारियों के पर फाइनेंस एक्ट 2013-14 के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है. विभाग जल्द ही कुछ लोगों पर कार्रवाई कर डिमांड नोटिस भी भेजने जा रही है.