मुंबई ये जवानी है दीवानी की अपार सफलता के बाद अब हर निर्देशक इस जोड़ी को दोहराना चाहता है. हालांकि दीपिका ने ये जवानी दीवानी की रिलीज से पहले कहा था कि वह अब रणबीर के साथ फिल्मों में काम नहीं करेंगी.
लेकिन खबर है कि यह जोड़ाफिर से रुपहले परदे पर नजर आयेगी. दोनों साथ-साथ इम्तियाज अली की फिल्म में काम करेंगे. दरअसल, रणबीर कपूर भी इम्तियाज की बहुत इज्जत करते हैं और दीपिका भी मानती है कि उनके करियर में इम्तियाज की अहम भूमिका रही है. चूंकि वेरोनिका का किरदार उन्होंने इम्तियाज के कहने पर ही किया था. सो, जब इम्तियाज ने अपनी फिल्म में साथ काम करने के लिए कहा तो वह तुरंत तैयार हो गयी.