चंद्रपुरा के नेता भी गजब हैं. कब किस पार्टी में चले जाये कहना मुश्किल है. कहा भी गया है कि राजनीति समय के साथ बदलती है. इसी सिद्धांत पर यहां के नेता भी पाला बदलने में माहिर हो गये हैं. डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का इरादा पाले ग्रामीण क्षेत्र के एक नेताजी दो साल कांग्रेस में शामिल हुए थे़ हाल तक वे इस पार्टी में रहे, लेकिन कांग्रेस का झामुमो के साथ गंठबंधन की बात क्या चली, नेताजी को लगने लगा कि अब यहां इस पार्टी से टिकट मिलना मुश्किल है सो कुछ भाजपा मित्रों को साथ लेकर रांची चले गये. वहां बड़े नेताओं से बात की़ बाद में बोकारो में मोदी लहर में लहरा रही पार्टी में शामिल हो गये़ हालांकि इससे बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री की गद्दी से उतारने वाले एक पूर्व मंत्री इसी पार्टी में शामिल हो चुके थे़ ग्रामीण नेता एक बार इनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे मगर वे कभी भी टक्कर में नहीं आ सके. इधर, पार्टी की राय-शुमारी में पूर्व मंत्री इस ग्रामीण नेताजी पर भारी पड़ गये़ टिकट उन्हें मिल गया़ अब पार्टी की अनुशासन की बात है कि पटरी नहीं खाने वाले इस प्रत्याशी का विरोध भी वे नहीं जता सकते़ सो, अभी तक चुप हैं. सादे लिबास में रहने वाले इस नेताजी को लोग कहते चल रहे हैं कि दुविधा में दोनों गये, माया मिली न राम़
BREAKING NEWS
दुविधा में दोनो गये, माया मिली न राम
चंद्रपुरा के नेता भी गजब हैं. कब किस पार्टी में चले जाये कहना मुश्किल है. कहा भी गया है कि राजनीति समय के साथ बदलती है. इसी सिद्धांत पर यहां के नेता भी पाला बदलने में माहिर हो गये हैं. डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का इरादा पाले ग्रामीण क्षेत्र के एक नेताजी दो साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement