बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्र ने बुधवार को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. शुरुआत में डॉ पीके पांडेय ने बीएसओए की ओर से श्री मैत्र व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया. कारखाने के विकास के प्रति बीएसओए की प्रतिबद्घता जताते हुए डॉ पांडेय, श्री सिंह व अन्य बीएसओए प्रतिनिधियों ने मानव संसाधन और प्रक्रियाओं से जुड़े कुछ मुद्दों का जिक्र किया, जो कारखाने के विकास में अहम हैं.
कारखाने के निष्पादन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए मनोवृत्ति में परिवर्तन को पहला कदम बताते हुए श्री मैत्र ने बीएसओए के प्रतिनिधियों को संदेश दिया कि वह अभी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को बीएसएल की प्राथमिकताओं से जोड़ने की दिशा में विशेष पहल करें. उन्होंने पारस्परिक सम्मान और विश्वास को टीम वर्क के लिए आवश्यक बताया. कहा : संवाद के माध्यम हम इन बातों को सही दिशा दे सकते हैं.
उत्प्रेरक की भूमिका निभाये एसोसिएशन : डॉ महापात्र व श्री राठी ने बीएसएल कर्मियों की क्षमता में आस्था जताते हुए कहा : इस क्षमता को निष्पादन में रूपांतरित करने में बीएसओए को उत्प्रेरक की भूमिका निभानी चाहिए़ बैठक में अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) डॉ एन महापात्र, अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधक (कार्मिक) बीके ठाकुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बीएसओए के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय, महासचिव एके सिंह व अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.