बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा है कि उन्होंने ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा’ में अभिनय करने के लिये कोई पैसे नहीं लिए हैं. सोनाली बेंद्रे ने कहा कि फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया को मैं काफी समय से जानती थी. उन्होंने मेरे पहले गाने ‘संभाला है मैंने’ को निर्देशित किया था.
उन्होंने कहा कि फिल्म की निर्माता शोभा कपूर और मेरी सास की दोस्ती 40 साल से अधिक पुरानी है. इसलिए जब शोभा आंटी ने मुझे इस फिल्म मे काम करने के लिए फोन किया तो मैं इंकार नहीं कर सकी.
बेंद्रे ने कहा कि ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा’ में मैंने प्रोफेशनल तौर पर नहीं फ्रेंडली तौर पर काम किया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए मैंने कोई पैसे नहीं लिए हैं. गौरतलब है कि सोनाली लगभग 14 सालों के बाद बॉलीवुड में ‘वंस अपॉन ए टाईम इन मुंबई दुबारा’ से अपना कम बैक करने जा रही है.
एकता कपूर और शोभा कपूर के बैनर तले और मिलन लुथरिया निर्देशित ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दुबारा’ में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी.