07 बोक 22 – बीएसएल सीइओ के साथ आरएमपी के अधिकारी-कर्मी- उत्पादन खर्च में कमी आयेगी- बेहतर उत्पादकता व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद वरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के आरएमपी विभाग में कैपिटल रिपेयर के साथ-साथ टीआरएम का कार्य 44 दिनों के रिकॉर्ड समय में संपन्न हुआ. शुक्रवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने आरएमपी विभाग के किल्न नंबर-2 को प्रज्जवलित किया़ अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंधोपाध्याय, महाप्रबंधक (आरएमपी) एसपी सिंह व विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे़ किल्न नंबर-2 के कैपिटल रिपेयर के साथ ही आरएमपी के सभी रोटरी किल्न अभी टीआरएम के अधीन है़ किल्न नंबर -2 में टीआरएम हो जाने से रिफ्रैक्ट्रीज खपत व लागत में कमी के चलते उत्पादन खर्च में कमी आयेगी. स्थयित्व के साथ बेहतर उत्पादकता व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद भी बनायी जा सकेगी़ इसके अलावे कुल विशिष्ट लागत, विशिष्ट विद्युत खपत, विशिष्ट ऊर्जा खपत में कमी आने के साथ-साथ किल्नों की उपलब्धता भी बढ़ेगी़ इनका रहा योगदान : मरम्मत का कार्य एसपी सिंह की अगुआई में संपन्न हुआ़ उनकी टीम में उप महाप्रबंधक (आरएमपी) एससी मुखोपाध्याय, उप महाप्रबंधक (परिचालन) ओंकार नाथ, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक-आरएमपी) संजय कुमार, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) आरके बेहरा, उप महाप्रबंधक (विद्युत) लालू जोसफ, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिक-आरएमपी) एसके दास ने अहम् भूमिका निभाई़ केन्द्रीय एजेन्सियों में भारी अनुरक्षण (यांत्रिक), कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक), सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक), आरईडी, डीएनडब्ल्यू, पीइबी व आई एंड ए विभागों का सराहनीय योगदान रहा़
BREAKING NEWS
बीएसएल : रिकार्ड समय में आरएमपी विभाग में कैपिटल रिपेयर
07 बोक 22 – बीएसएल सीइओ के साथ आरएमपी के अधिकारी-कर्मी- उत्पादन खर्च में कमी आयेगी- बेहतर उत्पादकता व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद वरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के आरएमपी विभाग में कैपिटल रिपेयर के साथ-साथ टीआरएम का कार्य 44 दिनों के रिकॉर्ड समय में संपन्न हुआ. शुक्रवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने आरएमपी विभाग के किल्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement