बोकारो: सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में गुरुवार को ‘चिल्ड्रेन पार्क’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव की पत्नी कृष्णा यादव ने किया. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कहा : आपसी सद्भावना से ही बच्चों का विकास संभव है. बताया : इस पार्क की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी.
बच्चों के पार्क में विभिन्न प्रकार के खेल के सामान लगाये गये हैं. इसके अलावा प्राइमरी सेक्शन (नर्सरी से क्लास फाइव तक) के लिए परिसर में चार मंजिला भवन (बचपन) अलग से निर्मित किया गया है. इसके प्रत्येक वर्ग में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गयी है.
प्राचार्या सुधा शेखर ने बताया : सत्र 2015 के लिए क्लास नर्सरी व प्रेप में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. इसके लिए प्रवेश पत्र व नियमावली (प्रोस्पेक्टस) स्कूल काउंटर पर उपलब्ध है. नये सत्र 2015 से स्कूल प्रबंधन ने नर्सरी व प्रेप के शुल्क में काफी कमी कर दी है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी अपना नामांकन करा सकेंगे.
स्कूल में क्लास 1 से उर्दू भाषा की पढ़ाई की भी समुचित व्यवस्था है. नर्सरी व प्रेप में नामांकन के समय मात्र तीन हजार पांच सौ रुपये ही लगते हैं. इसमें तीन माह (अप्रैल से जून तक) का मासिक शुल्क भी शामिल हैं. मौके पर एम गोप, एसएनपी यादव, बीकेपी सिंह, सनराइज नर्सरी स्कूल के प्राचार्य साधु शरण सिंह, किड्स फन नर्सरी स्कूल की प्राचार्या ममता मिश्र के साथ बीपीएस के सलाहकार शिव कुमार सिंह, उप-प्राचार्य जयंत विश्वास, प्राइमरी सेक्शन की उप प्राचार्या सुनीता सिन्हा, संयोजक मनोज कुमार, श्यामा यादव, अमित कुमार सिन्हा, आरआर प्रसाद, एसपी सिंह, नंदलाल, अर्चना कुमारी, वीणापाणि उपाध्याय, श्वेता, कुमारी नूतन, बबीता, पूजा, नीरा शर्मा आदि उपस्थित थे.