बोकारो: प. बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार इलियास चौधरी को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया. इसके पहले पूर्वाह्न साढ़े दस बजे एसपी कुलदीप द्विवेदी के आवासीय कार्यालय में उसे मीडिया के सामने पेश किया गया.
उसका चेहरा ढका हुआ था. इस दौरान कोयलांचल के डीआइजी देव बिहारी शर्मा भी मौजूद थे. डीआइजी ने बताया की इलियास पर बोकारो के विभिन्न थाना मे एक दर्जन से भी अधिक लोहा चोरी, प्राण घातक हमला करने, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.
फेरीवाला से बना अरबपति
बोकारो के अड्डाक्वारी व कश्मीर कॉलोनी क्षेत्र में फेरी कर बरतन बेचने वाला इलियास धीरे-धीरे संयंत्र से लोहा व अन्य समानों की चोरी करने लगा. इसके बाद इसने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया. मूल रूप से वह पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद, थाना रघुनाथगंज, ग्राम लालखन दिगार का निवासी है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर बोकारो पुलिस के हवाले किया है.
डीआइजी ने कहा की लोहा चोरी के क्षेत्र में इलियास की लंबी कहानी है. इलियास पर सबसे पहला मामला वर्ष 1996 में बालीडीह थाना में दर्ज किया गया था. इसके बाद हरला, बालीडीह व चास मु. थाना क्षेत्र में एक के बाद एक दर्जनों मामले दर्ज किये गये.