17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश को आइएसएस में 12 वां स्थान

चाय विक्रेता का पुत्र है दिनेश, ट्यूशन करके की पढ़ाईबेरमो फोटो जेपीजी 2-14 दिनेश गुप्ता को सम्मानित करतेसंवाददाता, बेरमो हौसले को जज्बे का पंख मिल जाये तो बुलंदी किसी भी ऊंचाई को छूना मुश्किल नहीं. फुसरो सिंह नगरी निवासी चाय विक्रेता नरेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र दिनेश ने भारतीय सांख्यिक सेवा (आइएसएस) की परीक्षा उत्तीर्ण […]

चाय विक्रेता का पुत्र है दिनेश, ट्यूशन करके की पढ़ाईबेरमो फोटो जेपीजी 2-14 दिनेश गुप्ता को सम्मानित करतेसंवाददाता, बेरमो हौसले को जज्बे का पंख मिल जाये तो बुलंदी किसी भी ऊंचाई को छूना मुश्किल नहीं. फुसरो सिंह नगरी निवासी चाय विक्रेता नरेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र दिनेश ने भारतीय सांख्यिक सेवा (आइएसएस) की परीक्षा उत्तीर्ण कर इसे साबित किया है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में दिनेश ने पूरे देश में 12 वां स्थान प्राप्त किया है. दिनेश की इस कामयाबी पर युवा व्यवसायी संघ के कृष्ण कुमार चांडक, मोहन अग्रवाल, अनिल गुप्ता व प्रसादी महतो ने रविवार को उनके आवास जाकर उन्हें सम्मानित किया. दिनेश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. संघर्ष की मिसाल : इंटर उत्तीर्ण करने के बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गये. दिल्ली मंे ट्यूशन करके उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्हें ट्यूशन से हर माह 35 सौ रुपये मिलते थे. बेटे की इस सफलता से पिता नरेश प्रसाद गुप्ता व माता आशा देवी बहुत खुश हैं. दिनेश के पिता नरेश गुप्ता का फुसरो बस स्टैंड में छोटी से चाय की दुकान है. इसी की कमाई से उन्होंने दिनेश की पढ़ाई को आगे जारी रखने मंे मदद की. मालूम हो कि बेरमो की सेंट्रल कॉलोनी निवासी व डीएवी ढोरी की छात्रा शुभ्रा सक्सेना भी आइएएस की परीक्षा मंे अव्वल आयी थीं. दिनेश की प्रोफाइल मैट्रिक : अनपति देवी स्कूल से वर्ष 2007 में (80.2 फीसदी).इंटर : बीआरएल डीएवी भंडारीदह से वर्ष 2009 में (80.4 फीसदी).बीएससी (सांख्यिकी): दिल्ली के रामजस कॉलेज से वर्ष 2012 में (70.69 फीसदी).एमएससी (सांख्यिकी) : हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें