02 बोक 40 -बैठक करते विस्थापित बोकारो. 15 नवंबर को होने वाली आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक रविवार को पत्थर कट्टा साइड स्थित प्राथमिक विद्यालय चास में हुई. अध्यक्षता वकील महतो व संचालन शंकर लाल गोप ने किया. आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कब्जा आंदोलन की समीक्षा की गयी. विस्थापितों ने बीएसएल प्रबंधन से 20 हजार चतुर्थ वर्गीय पद पर नियोजन देने की मांग की. कहा : जब तक प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन नहीं देगी, धरना- प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर गुलाब चंद्र, दिनेश झा, राज कुमार मोदक, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, फूल चंद्र महतो, सहदेव साव, प्रभु केवट, अर्जुन रवानी, महानंद गुप्ता, प्रताप सिंह, वकील अग्रवाल सहित परिवार में शामिल सभी घटक दलों के सदस्यों उपस्थित थे. मोरचा करेगा सात को जलापूर्ति बंद बोकारो. विस्थापित कुंडौरी संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को कुंडौरी हरि मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता वासुदेव महतो व संचालन पंकज कुमार ने किया. प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने व सात नवंबर को कुंडौरी कूलिंग पौंड-1 से सेक्टर नौ की जलापूर्ति को अनिश्चित कालीन बंद करने का निर्णय लिया गया. मौके पर चंद्र दीप मंडल, पंकज कुमार, मधुसूदन मंडल, हरि प्रसाद पूरी, सरयू प्रसाद साव, निर्मल साव, ऋषि मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विस्थापितों ने मांगा 20 हजार नियोजन
02 बोक 40 -बैठक करते विस्थापित बोकारो. 15 नवंबर को होने वाली आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक रविवार को पत्थर कट्टा साइड स्थित प्राथमिक विद्यालय चास में हुई. अध्यक्षता वकील महतो व संचालन शंकर लाल गोप ने किया. आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement