अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इस साल अब तक आई दो फिल्में ‘रेस 2’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी हैं लेकिन यह अदाकारा 100 करोड़ के क्लब को अधिक महत्व नहीं देती. इस साल दीपिका को ‘रेस 2’ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने उत्साहित कर दिया. हाल ही में पुराने दोस्त रणबीर कपूर के साथ उनकी ‘ये जवानी है दीवानी’ आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. ‘ये जवानी है दीवानी’ तो रिलीज के शुरुआती सप्ताह में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई.
दीपिका ने एक साक्षात्कार में कहा ‘जब आपकी फिल्में अच्छा काम करती हैं और इसे सराहना मिलती है तो अच्छा लगता है. यह एक बोनस की तरह होता है. लेकिन मैं 100 करोड़ रुपये के क्लब को महत्व नहीं रिपीट नहीं देती हूं. मैं अपने काम पर लगातार ध्यान देना चाहती हूं और अच्छा काम करना चाहती हूं. लेकिन अगर कोई फिल्म अच्छी नहीं है पर वह अच्छी कमाई करती है तो क्या होगा.
मुझे लगता है कि सभी अच्छी फिल्मों को चलना चाहिए.’ हाल में मसाला फिल्में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर रही हैं. लेकिन दीपिका को लगता है कि फिल्म की सफलता का श्रेय किसी एक श्रेणी को देना सही नहीं है. उन्होंने कहा ‘जब ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्म चलती हैं या अन्य फिल्में कारोबार अच्छा करती हैं तो अच्छा लगता है. फिल्म की सफलता को किसी श्रेणी में नहीं बांधा जा सकता जैसे कि यह एक्शन फिल्म है या यह मसाला फिल्म है इसीलिए यह अच्छा काम करती हैं. सभी अच्छी फिल्में अच्छा कारोबार करेंगी.’