28 बोक 43 – प्रेमी युगल के साथ गण्यमान्य ग्रामीणप्रतिनिधि, कसमार कसमार थानांतर्गत करमा-भंडारडीह गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करा दी. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहरदगा के कैरो थानांतर्गत नगड़ा-बसरी के वीरेंद्र महतो के पुत्र जितेंद्र महतो रांची के बूटी मोड़ में एक सीमेंट व्यवसायी का चालक है. अपने कमरे में वह सिकीदीरी निवासी जितेंद्र कुमार नामक एक छात्र को किराये पर रख लिया. एक दिन किरायेदार मित्र ने जितेंद्र को करमा-भंडारडीह निवासी अपने रिश्तेदार स्वर्गीय अर्जुन महतो की 25 वर्षीया बेटी हुलासी कुमारी का मोबाइल नंबर दिया. जितेंद्र और हुलासी के बीच मोबाइल संवाद होने लगा. क्रमश: दोनों प्रेम सूत्र में बंध गये. बीते अगस्त माह में करमा पर्व में जितेंद्र महतो भंडारडीह पहुंचा और हुलासी के घर में ही ठहरा. इसके बाद वह कई बार हुलासी के घर में रूका. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को जितेंद्र को पकड़ा और पूछताछ की. जितेंद ने हुलासी प्रेम प्रसंग को स्वीकार किया और बताया कि दोनों विवाह करना चाहते हैं. दोनों की सहमति के बाद गांव वालों ने विवाह की तैयारी प्रारंभ कर दी. गांव के हरि मंदिर में विवाह मंडप सजाया गया और दोनों परिणय सूत्र में बंध गये. इस अवसर पर बैजनाथ महतो, भुवनेश्वर महतो, गोविंद करमाली, मुखिया रीता देवी, राजकिशोर महतो, फणींद्र महतो, नेमधारी महतो, भीम महतो, दिनेश महतो, अरुण सिंह, रमेश सिंह, कोकिल महतो, मुरलीधर महतो, यदु महतो, गणेश हजाम, डेकलाल महतो समेत काफी संख्या में महिला-पुरुश उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने करायी प्रेमी युगल की शादी
28 बोक 43 – प्रेमी युगल के साथ गण्यमान्य ग्रामीणप्रतिनिधि, कसमार कसमार थानांतर्गत करमा-भंडारडीह गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करा दी. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहरदगा के कैरो थानांतर्गत नगड़ा-बसरी के वीरेंद्र महतो के पुत्र जितेंद्र महतो रांची के बूटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement