– पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से स्कूलों में जाने का किया आग्रह- 14 नवंबर से पांच दिन तक स्कूलों में जायेंगे भाजपा सांसदवरीय संवाददाता, बोकारो14 नवंबर 2014 बाल दिवस के मौके पर बोकारो के स्कूली विद्यार्थी सांसद से रू बरू होंगे. सांसद पीएन सिंह स्कूलों में जायेंगे और विद्यार्थियों को स्वच्छता की अहमियत समझायेंगे. रविवार को प्रधानमंत्री ने दिवाली मिलन का आयोजन किया. इसमें एनडीए के करीब 400 सांसदों को भी बुलाया गया था. इसमें धनबाद के सांसद पीएन सिंह भी शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से आग्रह किया है कि भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन की 125वीं सालिगरह पर 14 नवंबर से पांच दिन तक स्कूलों में जा कर बच्चों से मिलें, स्वछता की अहमियत समझाएं, इससे एक सकारात्मक संदेश जायेगा. पीएम श्री मोदी शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ रूबरू हो चुके हैं. स्वच्छ भारत अभियान पीएम मोदी अपने स्वच्छ भारत अभियान को घर-घर और बच्चे-बच्चे तक पहुंचाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने मंत्रियों व सांसदों से कहा है कि बाल दिवस के अवसर पर वह स्कूलों में जा कर बच्चों को स्वछता का पाठ पढ़ायें. इसलिए सांसद पीएन सिंह 14 नवंबर से लेकर पांच दिन तक स्कूलों में बच्चों को सफाई का महत्व बतायेंगे.
BREAKING NEWS
स्कूल में स्वच्छता की अहमियत समझायेंगे सांसद
– पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से स्कूलों में जाने का किया आग्रह- 14 नवंबर से पांच दिन तक स्कूलों में जायेंगे भाजपा सांसदवरीय संवाददाता, बोकारो14 नवंबर 2014 बाल दिवस के मौके पर बोकारो के स्कूली विद्यार्थी सांसद से रू बरू होंगे. सांसद पीएन सिंह स्कूलों में जायेंगे और विद्यार्थियों को स्वच्छता की अहमियत समझायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement