बोकारो: मजदूरों की समस्याओं की ओर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. इस कारण मजदूरों की कई मांग लंबित है. इससे प्रबंधन व मजदूरों के बीच दूरी बढ़ती जा रही है. मजदूरों में असंतोष का माहौल बन रहा है.
ये बातें बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष दीना नाथ पांडेय ने रविवार को कही. वह सेक्टर 3बी/157 में यूनियन की बैठक में बोल रहे थे. अध्यक्षता दीना नाथ पांडेय व संचालन वृज कुमार गुप्ता ने किया. यूनियन के सचिव इमारत हुसैन अंसारी नगर सेवा भवन में कार्यरत सभी कर्मियों को सेफ्टी शू, रेन कोट, हाथ धोने का साबुन मुहैया कराने की मांग की. राम जनम रजक ने भी संबोधित किया.
ये उठी मांग : एनएच 320 से सेक्टर-12 जाने वाले मोड़ पर बड़ा गोलंबर व हाइमास्ट लाइट, सेक्टरों में दो वक्त पानी की आपूर्ति, नियमित विद्युत आपूर्ति, बीजीएच की व्यवस्था दुरुस्त करने, संयंत्र में कुशल कामगारों व स्थायी मजदूरों की कमी की भरपाई, ठेका मजदूरों को उचित वेतनमान व एडब्लूए की उचित व्यवस्था आदि. मौके पर महेश प्रसाद, जीएस झा, धर्मा पासवान, ललन कुमार, सिराजुद्दीन अंसारी, आरके महथा, जितेंद्र तिवारी, फारूक अंसारी, मृत्युंजय दुबे, बचन उपाध्याय, अंशु आनंद, कमलेश ओझा, गोवर्धन कुमार आदि मौजूद थे.