बोकारो. दिल्ली समेत अन्य महानगरों में डेंगू के कहर को देखते हुए बोकारो के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने टीम का गठन किया है, जो डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं. चास के शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग स्प्रे कराया जा रहा है. विभाग सर्वे भी करा रहा है. संदिग्ध मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है. हालांकि बोकारो में अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है.बाहर से आ सकते हैं मरीजदीपावली व छठ में मुंबई व दिल्ली से काफी लोग बोकारो व आसपास के इलाके में लौटते हैं. ऐसी स्थिति में डेंगू फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.कोट-लगभग एक माह से डेंगू व मलेरिया के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. टीम डोर टू डोर सर्वे भी रही है. ग्रामीण इलाकों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव आदि भी कराया जा रहा है. पूजा के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के माध्यम से भी डेंगू फैलने की संभावना रहती है.अनिल कुमार पोद्दार, मलेरिया पदाधिकारी
BREAKING NEWS
डेंगू को लेकर अलर्ट जारी
बोकारो. दिल्ली समेत अन्य महानगरों में डेंगू के कहर को देखते हुए बोकारो के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने टीम का गठन किया है, जो डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं. चास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement