24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र देगा डाक विभाग

डाक विभाग ने शुरू की योजनाप्रतिनिधि, बोकारो शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में रिश्तेदारों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने की टेंशन अब आपको नहीं लेनी होगी. इसके लिए डाक विभाग तैयार है. सिर्फ आपको कार्ड तैयार कर अपने नजदीकी डाक घर में कॉल करना होगा. इसके बाद कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी.लोकल में […]

डाक विभाग ने शुरू की योजनाप्रतिनिधि, बोकारो शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में रिश्तेदारों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने की टेंशन अब आपको नहीं लेनी होगी. इसके लिए डाक विभाग तैयार है. सिर्फ आपको कार्ड तैयार कर अपने नजदीकी डाक घर में कॉल करना होगा. इसके बाद कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी.लोकल में 24 घंटे में पहुंचेगा निमंत्रण पत्र : आपको निमंत्रण अगर लोकल में पहुंचाना है, तो डाक विभाग मात्र 24 घंटे में आपके रिश्तेदारों तक पहुंचायेगा. दूसरे शहरों के जो निमंत्रण होंगे, उनके पहुंचने का समय शहर की दूरी पर निर्भर करेगा.हर प्रकार का निमंत्रण भेजने की सुविधा : योजना के तहत शादी ही नहीं, बल्कि हर प्रकार का निमंत्रण भेजने की सुविधा लोगों को प्राप्त होगी. बैठक, बर्थ-डे पार्टी, विशेष आयोजनों के निमंत्रण पत्र भी आप भेज सकते हैं. प्रधान डाकघर के जनसंपर्क अधीक्षक परशुराम दास ने बताया : यह सुविधा उन लोगों को अधिक फायदा पहुंचायेगी, जिनके घर में सदस्यों की कमी है. प्रति कार्ड भेजने का खर्च0-50 ग्राम-पांच रु पये51-100 ग्राम-सात रु पयेक्या कहते हैं ग्राहक 25 बोक 19- संतोष सिंहशादी में सबसे बड़ा टेंशन शादी कार्ड को पहुंचाना है. डाक विभाग के इस योजना से बहुत राहत मिलेगी.संतोष सिंह, सेक्टर-4/ एफ25 बोक 20- प्रकाशशादी में लोगों को बहुत काम होता है. इसमें कार्ड बटाने के लिए समय निकलना मुश्किल हो जाता है. प्रकाश, भर्रा चास 25 बोक 21- रिता सिंहडाक विभाग का योजना अच्छी है. शादी के व्यस्त समय में इस योजना से लोगों को काफी फायदा होगा.रिता सिंह, सेक्टर-4/ डी 25 बोक 22- तृप्ती पाठकएक बार लिस्ट बनाकर डाक घर को कार्ड बांटने की जिम्मेदारी देकर टेंशन से मुक्ति मिल जायेगा. तृप्ती पाठक, सेक्टर-4/ डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें