मुंबई: मार्शल आर्ट के प्रति अपने जुनून के लिए जाने-जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अब इस पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं.
ब्रिटेन से अक्षय ने फोन पर बताया ‘‘हम लोग मार्शल आर्ट पर फिल्म बना रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिल के काफी करीब है. अभी इसकी पटकथा ही तैयार की जा रही है. जहां तक संभव होगा हम लोग इसे प्रमाणिक रुप में बनाने का प्रयास करेंगे.’’ फिल्मी दुनिया में आने से पहले अक्षय ने बैंकाक में मार्शल आर्ट का अध्ययन किया. बाद में वह मुंबई आ गये और यहां पर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने लगे.
उन्होंने कहा ‘‘खेलों के प्रति मेरा प्रेम कभी खत्म नहीं हो सकता. मैं मार्शल आर्ट से प्रेम करता हूं और जो मैं कर सकता हूं वह मैं करना चाहता हूं. एक अभिनेता से पहले मैं एक मार्शल आर्ट फाइटर हूं.’’ हालांकि, उनकी कंपनी हरि ओम इंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा निर्मित होने वाली फिल्म में उनके अभिनय करने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे लिए इसमें कोई उपयुक्त भूमिका होगी कि नहीं.
मिलन लथुरिया की आनी वाली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में अक्षय नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2010 में आयी ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ कड़ी की अगली फिल्म है.