12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे सुरक्षा श्वान दस्ता कार्यालय का उद्घाटन

21 बोक 24, 25 – निवासियों से बातचीत करते व सफाई का जायजा लेते डीआरएम – डीआरएम ने कॉलोनी की सफाई तथा रेलवे अस्पताल का लिया जायजाप्रतिनिधि, बालीडीहदपू रेलवे आद्रा मंडल डीआरएम अरविंद मित्तल ने मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के श्वान दस्ता कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद रेलवे बैरक में आरपीएफ के लिए […]

21 बोक 24, 25 – निवासियों से बातचीत करते व सफाई का जायजा लेते डीआरएम – डीआरएम ने कॉलोनी की सफाई तथा रेलवे अस्पताल का लिया जायजाप्रतिनिधि, बालीडीहदपू रेलवे आद्रा मंडल डीआरएम अरविंद मित्तल ने मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के श्वान दस्ता कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद रेलवे बैरक में आरपीएफ के लिए बने रिक्रिएशन रूम का भी उद्घाटन किया. श्री मित्तल ने यहां के बाद रेलवे कॉलोनी की साफ-सफाई का जायजा लिया. सबसे पहले लोको कॉलोनी की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. वहां मौजूद सफाई मजूदर से बात कर कार्य व सफाई टीम की जानकारी ली. देखी रिपेयरिंग व सफाई भी : इसके अलावे उन्होंने कॉलोनी की क्वार्टर रिपेयरिंग तथा सफाई की जानकारी ली. इसके बाद श्री मित्तल अपनी टीम के साथ रेलवे अस्पताल पहुंचे. यहां अस्पताल के विभिन्न रूम तथा उपलब्ध संसाधन की जांच की. मौके पर मौजूद टीम तथा डॉ माल्टो से अस्पताल की खामियों की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में जरूरी कार्य कराने का निर्देश दिया. अस्पताल के लिए जरूरी कायार्ें की रूपरेखा तैयार कर आमूल बदलने को कहा. ये थे उपस्थित : इस दौरान मौके पर बोकारो एआरएम कुलदीप तिवारी, आरपीएफ के सीनियर डीएससी ज्योति कुमार संतीजा, सीनियर डीइएन एस पी चंद्रिका पूरे, सीनियर डीसीएन नॉर्थ काशी नाथ घोष, सीनियर डीओएम सत्यम प्रकाश, एइएन एके सिंह, आरपीएफ ओसी भोला सिंह, आइडब्ल्यू अरविंद प्रसाद, सिमरन सरकार, अनिल दादेल, सीएस गुप्ता सहित अन्य रेलवे के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें