Advertisement
नक्सलियों ने उड़ायी पटरी
गोमिया : नक्सली बंदी के दौरान धनबाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को दिन के लगभग सवा बारह बजे के मध्य भाकपा माओवादियों ने बारूदी सुरंग लगा कर रेलवे ट्रै्रक को उड़ा दिया. विस्फोट में दो स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गये तथा लगभग एक मीटर गड्ढा हो गया. रेल […]
गोमिया : नक्सली बंदी के दौरान धनबाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को दिन के लगभग सवा बारह बजे के मध्य भाकपा माओवादियों ने बारूदी सुरंग लगा कर रेलवे ट्रै्रक को उड़ा दिया. विस्फोट में दो स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गये तथा लगभग एक मीटर गड्ढा हो गया.
रेल पटरी भी एक मीटर तक टूट गयी. घटना से बरकाकाना व गोमो रेलवे रूट मे लगभग छह घंटों तक आवागमन ठप रहा.
दस किमी तक गूंजी आवाज : बारूदी विस्फोट की आवाज लगभग दस किलोमीटर की दूरी तक ग्रामीणों को सुनाई पड़ी. घटना पोल संख्या 71/14 एवं 15 के बीच घटना को अंजाम दिया गया.
घटना स्थल से लगभग तीन सौ गज दूर पटरी को दूरुस्त कर रहे ग्रुप डी के स्टाफ राकेश कुमार व पवन कुमार वर्मा ने इसकी सूचना पीडब्लूआइ के डी मजूमदार को दी. श्री मजूमदार ने वरीय पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया.
शाम छह बजे चालू हुआ आवागमन : दिन के लगभग लगभग तीन बजे बरकाकाना के आरपीएफ के कमांडेंट यूके तिवारी व इंस्पेक्टर आरआर कश्यप, रेल थाना के एएसआइ पुखराज मीणा ने घटनास्थल पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया. बरकाकाना से दिन के लगभग चार बजे घटनास्थल पर एआरटी रेल वैन पहुंचा. लगभग डेढ़ घटे में ही पटरी जोड़ दी गयी. रेलगाड़ियों का आवागमन शाम के लगभग छह बजे चालू हो गया.
रेलवे पदाधिकारी पहुंचे : घटना स्थल पर रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे.अभियान एसपी राजेंद्र टोप्पो, डीएसपी मनोज कुमार राय, इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, गोमिया के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम भी वहां पहुंचे. इसके पूर्व सीआरपीएफ रहावन कैंप के सहायक कमांडेंट अमित कुमार, केदला के इंस्पेक्टर अख्तर अंसारी आदि पुलिस बल सुरक्षा में तैनात थे. ज्ञात हो कि गोमो से चौपन जाने वाली ट्र्रेन के गुजरे के पूर्व ही नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना से गोमो चौपन अप डाउन सवारी गाडी के आवगमन के अलावा माल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ.
मोंछू की बिना शर्त रिहाई की मांग : ज्ञात हो कि रेल पटरी को उड़ाने की यह घटना छह माह के अंतराल में भाकपा माओवादियों ने दूसरी बार अंजाम दिया है. संसदीय चुनाव के दौरान गत 17 मई को पोल संख्या 68 के पास रेल पटरी को नक्सलियों उड़ाया था. नक्सलियों ने घटनास्थल में कई परचा भी छोड़ थे. परचों में गिरफ्तार नक्सली मुखलाल उर्फ मोंछू को बिना शर्त रिहा करने व रिमांड निरस्त करने की मांग का जिक्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement