24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा में भजन संध्या, झूमे दर्शक

बेरमो फोटो जेपीजी 20-16 गीत गाते गायक, चंद्रपुरा. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास चंद्रपुरा द्वारा रविवार की रात स्थानीय खेल मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया़ उद्घाटन सीटीपीएस के परियोजना प्रधान बीएन सिंह ने किया़ श्री सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों का न सिर्फ मनोरंजन होता है, बल्कि […]

बेरमो फोटो जेपीजी 20-16 गीत गाते गायक, चंद्रपुरा. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास चंद्रपुरा द्वारा रविवार की रात स्थानीय खेल मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया़ उद्घाटन सीटीपीएस के परियोजना प्रधान बीएन सिंह ने किया़ श्री सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों का न सिर्फ मनोरंजन होता है, बल्कि कई बातें जानने का मौका भी मिलता है़ श्री सिंह ने मंच से ही दर्शकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी़ संध्या भजन की शुरुआत धनबाद से आये गायक रवि के गीत ‘जब दीप जले चले आना़़..’ से हुई. इसके बाद उन्होंने श्री कृष्ण हरि मुरारी़़़ ..प्रस्तुत किया़ नेहा ने ‘पत्थरों के बीच तूने डेरा लगाया़़़ , भजलेंगे आज मातारानी के भजन…’ प्रस्तुत कर दर्शकों को झ३मने को मजबूर कर दिया़ संजीव श्रीवास्तव व कमल द१वान ने कताकत वतन की हमसे है़़़ व मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो़़़ ‘ गाने से अपनी पहचान बनायी़ लखी हेम्ब्रम व संजय कुमार ने भी गीत प्रस्तुत किये़ मौके पर बीएन साह, एमसी मिश्रा, सीएस त्रिपाठी, मनोज ठाकुर, संजय कुमार, भीम महतो, श्यामदेव प्रसाद, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें