18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर से 72 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी

18 बोक 23 – मंचासीन विस्थापित संयुक्त परिवार के नेता18 बोक 24 – उपस्थित विभिन्न संगठनों के विस्थापित- विस्थापित संयुक्त परिवार का गांधी चौक पर धरना- दो दर्जन से अधिक विस्थापित संगठनों ने लिया भागबोकारो. बीएसएल में विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर 15 नवंबर से 72 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. यह […]

18 बोक 23 – मंचासीन विस्थापित संयुक्त परिवार के नेता18 बोक 24 – उपस्थित विभिन्न संगठनों के विस्थापित- विस्थापित संयुक्त परिवार का गांधी चौक पर धरना- दो दर्जन से अधिक विस्थापित संगठनों ने लिया भागबोकारो. बीएसएल में विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर 15 नवंबर से 72 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. यह घोषणा शनिवार को विस्थापित संयुक्त परिवार ने की. परिवार की ओर से गांधी चौक सेक्टर-4 में नियोजन, मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक विस्थापित संगठन शामिल हुए. अध्यक्षता सहदेव साव व संचालन अयूब अंसारी ने की. धरना कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक की ओर से आवागमन दिन भर बाधित रहा. विभिन्न संगठनों के नेताओं ने बीएसएल प्रबंधन से एकमुश्त 20 हजार विस्थापितों को नियोजन देने की मांग की. विस्थापित संयुक्त परिवार में शामिल सभी घटक दल जुलूस के शक्ल में अपने समर्थक व गाजे-बाजे के साथ धरना स्थल गांधी चौक सेक्टर चार पहुंचे.सभी ने पहले गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इन्होंने किया संबोधित : गुलाब चंद्र, सहदेव साव,दिनेश झा, फुलचंद महतो, देवाशीष सिंह, राम लखन महतो, महानंद गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता,अर्जुन रवानी, वकील महतो, हेमलाल सोरेन,देव शर्मा, शंकर लाल गोप, प्रताप सिंह, वकील चंद्र अग्रवाल, निवारण दिगार, राज कुमार मोदक, मंजूर अंसारी, प्रभु केवट, चौहान महतो, भागीरथ शर्मा, बैजनाथ बेसरा, गुलाम मुर्तजा, भरत ठाकुर, रघुनाथ महतो, मनोहर गोप, दिलीप चंद्र नायक, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, भोला नायक आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें