17 बोक 26- तिवारीडीह काली मंदिर व मूर्ति- मन्नत पूरी होने पर भक्तों ने किया मंदिर का सौंदर्यीकरणतलगडि़या. चास प्रखंड का तिवारीडीह काली मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. 200 वर्ष पूर्व दिनानाथ तिवारी की ओर से मां काली को स्थापित कर पूजा की गयी. उस समय से आज तक स्व तिवारी के वंशज पूजा कर रहे हैं. मंदिर में भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर का रंग-रोगन व आकर्षक सजाया जा रहा है. पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन का आयोजन होगा. मंदिर में हर अमावस्या, मंगलवार व शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां मन्नत पूरी होने पर भक्त चढ़ावा चढ़ाते हैं. आने वाले अमावस्या में पूजा की तैयारी को लेकर पंडित राधाबल्लभ तिवारी, घनश्याम तिवारी, सुधीर चंद्र तिवारी, सुशील तिवारी आदी जुटे है. स्व दिनानाथ तिवारी ने सर्वप्रथम बांस व पलास की खुंटी पर झोपड़ी बना कर काली पूजा शुरू की थी. कुछ दिनों के बाद मिट्टी की दीवार बनायी गयी. भक्तों की मन्नत पूरी होने पर सभी के सहयोग से ईंट की दीवार बनायी गयी. पूर्व डीवीसी अभियंता मदन कुमार, चालक दीनानाथ, बोकारो को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक श्री गोप सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया.
आस्था का के ंद्र है तिवारीडीह काली मंदिर
17 बोक 26- तिवारीडीह काली मंदिर व मूर्ति- मन्नत पूरी होने पर भक्तों ने किया मंदिर का सौंदर्यीकरणतलगडि़या. चास प्रखंड का तिवारीडीह काली मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. 200 वर्ष पूर्व दिनानाथ तिवारी की ओर से मां काली को स्थापित कर पूजा की गयी. उस समय से आज तक स्व तिवारी के वंशज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement