बोकारो: अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल अनुबंधित एनआरएचएम कर्मियों ने गुरुवार को सीएस कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया. नेतृत्व प्रमंडलीय सचिव पवन श्रीवास्तव, जिला मंत्री अभय कुमार बंटी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.
कहा : सरकार हमें लगातार ठग रही है. मुख्यमंत्री का भी एनआरएचएम के प्रति रूखा रवैया है. ऐसी स्थिति में हम आंदोलन को बाध्य हैं. हड़ताली कर्मचारी शुक्रवार को रांची जायेंगे. वहां महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुतला दहन में विनोद कुमार, रवि शंकर, आरती मिश्र, शाहीना, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी, अंजू कुमारी, सरिता, माया, दिव्या, मीरा, कांति, शबनम, नीलम, नीतू कुमारी सहित दर्जनों ए ग्रेड नर्स, एएनएम, एमपीडब्लू सहित पारा कर्मी मौजूद थे.
सीएस ने की सभी एमओ आइसी के साथ बैठक
बोकारो. अनुबंधित एनआरएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान अस्पतालों में मरीजों को कोई दिक्कत न हो. इसका पूरा-पूरा ध्यान रखना है. यह बातें सीएस डॉ एसबीपी सिंह ने कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक में कही. कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड के एमओ आइसी की बैठक आयोजित की गयी थी. मौके पर सभी एमओ आइसी मौजूद थे.
चास जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग
चास. भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अमरदीप झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें चास जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की गयी. मौके पर सुरजीत कुमार, धर्मेद्र महथा, दिनेश उपाध्याय, अनूप हलधर, संजीत खवास, अभिषेक कुमार राय, समर तुरी आदि मौजूद थे.