बोकारो: जैनामोड़ के पूजा ज्वेलर्स में डकैती व दुकान मालिक शांति गुप्ता से मारपीट मामले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को को लेकर गुरुवार को व्यवसायी संघ ने तेलीडीह मोड़ चास से मौन जुलूस निकाला.
जुलूस चास का भ्रमण कर डीसी कार्यालय के समीप पहुंचे और जुलूस में शामिल व्यवसायी धरना पर बैठ गये. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बोकारो जिले में हो रही लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इससे व्यवसायियों में डर है. इसे दूर करने के लिए अपराधियों को गिरफ्तारी जरूरी है.
धरनार्थियों को आजसू नेता सुरेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, ज्वेलर्स संघ के अध्यक्ष सियाराम, स्वर्णकार समाज के विंदेश्वरी प्रसाद, राजेश राय, राम प्रसाद सिन्हा, जदूय नेता कपिलेश प्रसाद, जसंमो के शिव शंकर राय, उमेश सिंह, विक्रम सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर संजय सोनी, सागर माहथा, राम लाल चौधरी, मदन साव, उपेंद्र कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, कमल साव, विपिन यादव, सलीम अंसारी, विक्रम सिंह, शांति प्रसाद, रामपद चौरसिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.