बोकारो: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिला के लगभग 500 अनुबंधित एनआरएचएम कर्मी मंगलवार (नौवां दिन) को कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय खुलते ही भिक्षाटन में लग गये. नेतृत्व प्रमंडलीय सचिव पवन श्रीवास्तव, जिला मंत्री अभय कुमार बंटी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार व डीडीएम कुमारी कंचन ने संयुक्त रूप से किया. कर्मी सबसे पहले सीएस डॉ एसबीपी सिंह के चेंबर में गये. हाथ फैला कर भिक्षा मांगी. सीएस ने सकुचाते हुए 30 रुपये दिये. इस दौरान कार्यालय में लगभग दो मिनट तक सन्नाटा पसर गया.
सेक्टरों में भी भिक्षाटन : कर्मी सीएस कक्ष से बाहर निकल कर पूरे कार्यालय व सदर अस्पताल कर्मियों के पास गये. इस दौरान डीएमओ एके पोद्दार ने 500 रुपया, सदर अस्पताल के डीएस डॉ अजरुन प्रसाद ने 101, इंदु भूषण ने 51, हरि सिंह ने 21, एसके मल्लिक, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएलओ डॉ राजश्री रानी ने क्रमश: 11-11 रुपये दिये. इसके अलावा अनुबंधित कर्मियों ने विभिन्न सेक्टरों में भी भिक्षाटन किया. इसके अलावे जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में भिक्षाटन अभियान चलाया गया.
17 को सीएम आवास का करेंगे घेराव : जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नायक ने कहा : बुधवार को सभी अनुबंध कर्मी बूट पॉलिश, गुरुवार को कैंडल मार्च व उसके बाद 17 अक्तूबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने रांची जायेंगे. अब तक सरकार की नींद नहीं खुली है. सरकार हमारे भविष्य को अनिश्चितता के भंवर में डाल कर खुद चैन की नींद सो रही है. एमपीडब्ल्यू का अनुबंध समाप्त कर दिया गया. जब तक सरकार हमें स्थायी नहीं करती है, तब तक हम यूं ही आंदोलन करते रहेंगे. मौके पर रवि शंकर, आरती मिश्र, उर्मिला कुमारी, माधुरी कुमारी, कांति, शबनम, शाहीना, पुष्पा कुमारी, नीलम, नीतू कुमारी, अंजू कुमारी, सरिता, माया, दिव्या, मीरा सहित लगभग तीन सौ ए ग्रेड नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित पारा कर्मी मौजूद थे.