बोकारो: फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में रविवार को नियमित होने वाली बैठक में कुल सात मामलों की सुनवाई हुई. इसमें एक मामला नया था. सुनील सिंह बनाम रीता देवी मामले में सुनील सिंह ने कहा : चार माह पूर्व पत्नी से विवाद होने के कारण पत्नी मायके चली गयी है. मैं पत्नी को अपने साथ रखना चाहता हूं.
कुमार पाल व रूमा पाल मामले में पति व पत्नी दोनों ने उपस्थित होकर एक साथ रहने की बात कही. रूमा पाल ने कहा : पति मेरी विदाई सेंटर के आदेशानुसार कराने के लिए जमशेदपुर गये थे. मैं अपने पति के साथ ससुराल आ गयी हूं. मेरे ससुराल वाले मुङो ठीक से रख रहे हैं. एक अन्य मामले में मजीदा परवीन बनाम गुलाम मोहम्मद मामले में दोनों पक्ष विवाद सुलझाने पर सहमत हुए. फैसला हुआ कि पति अगले रविवार को पत्नी की विदाई ससुराल जाकर अपने घर ले आयेंगे. सास-ससुर ने कहा : बहू को वह बेटी बनाकर रखेंगे.
डोली देवी बनाम रंजन प्रसाद दोनों पक्ष उपस्थित हुए. दोनों पक्ष रिश्ते में सुधार कर एक साथ जीवन यापन करने का फैसला किया. पति ने कहा : वह नौकरी लगातार करेगा, जिससे घर की हालत ठीक रहे. दोनों बहुओं ने कहा : वह सास-ससुर की देखभाल अच्छे से करेंगी. प्रीति देवी व अमर गिरी मामले में प्रीति के ससुर व सास ने कहा : उनके बेटे ने शादी कर ली, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अगली तिथि में अपने पुत्र अमर गिरी को उपस्थित करेंगे. असमी खातून बनाम अली संस मामले में ससुर ने कहा : वह बहू को अपने घर में रखने को तैयार हैं. पति के सेंटर में उपस्थित होने के बाद विदाई का फैसला किया गया. बैठक में आनंद, आरपी सिंह, मीरा सिन्हा, अंजलि, बलविंदर सिंह, प्रेमा टमकोरिया, सुनील कुमार डे, अफरोज राणा व शकील आदि उपस्थित थे.