घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ अलकुशा व उसरडीह मोड़ स्थित मुख्य पथ को मुआवजा के लिए जाम कर दिया. रजुशबर अंसारी की पत्नी तरन्नुम अपने चाचा के साथ बाइक (जेएच09डी/7842) से मायके उसरडीह आ रही थी. जमगड़िया के समीप इलेक्ट्रोस्टील जा रहे ट्रेलर (सीजी04डीइ/4126) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. तरन्नुम की गोद में उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची भी थी. दुर्घटना में उसे कुछ नहीं हुआ.
चास मु थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर हटाना चाहा, पर ग्रामीण अड़े रहे. चार घंटे बाद चास प्रखंड के जीएसएस विवेक चौधरी पहुंचे और वार्ता शुरू हुई. श्री चौधरी ने चंदनकियारी बीडीओ से फोन पर बात कर मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. परिजनों को 20 हजार रुपये 11 अक्तूबर को दिया जायेगा. सरकारी लाभ भी मिलेगा. यह भी बताया गया कि मृतका चंदनकियारी लाहरबेड़ा की है. इस वजह से उसके परिजनों को सारा लाभ चंदनकियारी प्रखंड से ही मिलेगा. ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक व उपचालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वार्ता में प्रखंड जीएसएस विवेक चौधरी, जिप सदस्य राजा रंजन सहिस, मुखिया सुधांशु रजवार व पंसस आदि मौजूद थे.