बोकारो: चमचमाते वाहन के शौकीन अक्सर गाड़ी को साफ-सुथरा रखने के लिए इंजन के ऊपर पानी डाल देतें हैं. हाई वॉल्यूम म्यूजिक के शौकीन अपने वाहन में अतिरिक्त स्पीकर व वुफर लगाकर संगीत का मजा लेते है.
ये सभी शौक उस समय भारी पड़ जाता है, जब वाहन मालिक को इससे होने वाली परेशानी के कारण बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है. वाहन का बीमा सही समय पर रिन्यूअल कराने के बाद भी ये लापरवाही आपको बीमा के लाभ से वंचित कर सकता है. वाहन में अतिरिक्त तार के जाल से शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.
अगर गाड़ी में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगती है, तो यह पुलिस जांच का मामला बनता है. ऐसी स्थिति में बीमा का लाभ मिलने में देर होती है और कभी-कभी अतिरिक्त तारों की वजह से बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है. इसी तरह गाड़ी के बोनेट के नीचे इसीएम व कई नाजुक सेंसर होते है, जो पानी के संपर्क में आते ही खराब हो सकते है. अगर वाहन साफ करने के दौरान इंजन के ऊपर पानी डाला जाता है, तो इस स्थिति में खराब हुए पुज्रे पर बीमा लाभ कंपनी नहीं देती है.
वैसे तो कंपनी हर जगह ग्राहक को बीमा लाभ देती है, पर जहां पुलिस जांच की जरूरत होती है, वहां बीमा का लाभ लेने में ग्राहक को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है. आग लगने की कई वजह हो सकती है. जब तक सही वजह का पता नहीं चलता, तब तक बीमा राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता. अगर आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी हो तो बीमा लाभ लेने में परेशानी होती है.
शैलेश कुमार, बीमा मैनेजर, हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी, बोकारो