बोकारो: राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में रविवार को सिटी पार्क में बोकारो के युवा बेरोजगारों की बैठक हुई. इस दौरान बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा की गयी. झारखंड नव जवान रोजगार संघ का गठन किया गया.
संरक्षक राजेंद्र महतो को बनाया गया. अध्यक्ष संतोष कुमार पंडित, कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार साह, महासचिव मनु पांडेय, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सचिव अमित कुमार, संजीव कुमार पांडेय, विकास कुमार, पवन शर्मा व आमंत्रित सदस्य अशोक, लक्ष्मण पात्रो, विकास पांडेय, डीके त्रिवेदी, हाबु लाल गोराई, सुशील तिवारी बनाये गये. मौके पर राम टहल सिंह, श्याम बिहारी सिंह, राज कुमार गोराई, अजीत महतो, सुरेश साह, राजू तिवारी, पवन कुमार, राजदेव, जग नारायण पासवान, लाल बाबू गुप्ता, गणोश आदि मौजूद थे.