चास: चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण राम ने पंचायत समिति सदस्यों के आरोपों की जांच शुरू कर दी. श्री राम ने शनिवार को चास प्रखंड कार्यालय में समिति के साथ बैठक की.
कार्यवाही पुस्तिका की जांच की. बताते चलें कि बीते सप्ताह पंचायत समिति सदस्यों ने 13 वीं वित्त आयोग की राशि से गलत ढंग से योजना का चयन करने का आरोप लगातार तीन दिनों तक प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी व धरना दिया था. इस दौरान सभी सदस्यों ने बोकारो डीसी को लिखित जानकारी देकर जांच करने की मांग की थी. सदस्यों की मांग पर बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने चास एसडीएम को जांच करने का निर्देश दिया था.
चास एसडीएम श्री राम ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के आरोपों की जांच शुरू की गयी है. निर्धारित समय के अंदर बोकारो डीसी को जांच रिपोर्ट दे दी जायेगी.