चास : पंचायत स्तर के वार्डो का परिसीमन होगा. परिसीमन 2011 की जन संख्या के आधार पर होना है. इस काम को सभी पंचायत सेवकों को निर्धारित समय में पूरा कर लेना है. यह कहना है प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार का. वह मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक में बोल रहे थे.
परिसीमन कोषांग की देखरेख में होगा काम : उन्होंने कहा : वार्ड परिसीमन को पूरा करने के लिए प्रखंड स्तरीय परिसीमन कोषांग 2015 का गठन किया गया है. वार्ड परिसीमन का कार्य परिसीमन कोषांग की देखरेख में पूरा किया जायेगा. कोषांग में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार के अलावे बीपीआरओ भरत शर्मा, पंचायत सेवक श्याम लाल शर्मा, उपेंद्र शाफी, तुला राम महतो को रखा गया है.
दो अक्तूबर तक पूरा हो शौचालय निर्माण : बीडीओ श्री कुमार ने कहा : प्रखंड क्षेत्र के सतनपुर व सिजुआ पंचायतों में एक सौ शौचालय का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन सभी शौचालय हर हाल में दो अक्तूबर के पूर्व पूरा कर लेना है. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं होगी. एक सप्ताह में लाभुकों के बीच प्रोत्साहन भत्ता का वितरण कर देना है. साथ ही इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा कर देना पड़ेगा. उन्होंने कहा : प्रखंड के स्थानांतरित पंचायत सेवक दशरथ कपरदार ने प्रोत्साहन भत्ता एक लाख रुपया अगर शीघ्र जमा नहीं किया, तो कार्रवाई होगी. साथ ही छूटे नये पेंशनधारियों की इंट्री के काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीआरओ भरत शर्मा बीपीओ दीपक महतो सहित एइ/ जेइ मौजूद थे.