बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय के पीछे लगभग आधे किलोमीटर दूर एक खेत में रविवार को 60 वर्षीया महिला का शव मिला.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को शनिवार की देर रात को ही अंजाम दिया गया है. महिला की हत्या पत्थर से सिर कूच कर की गयी है. अपराधियों ने घटनास्थल पर ही वह पत्थर भी छोड़ दिया, जिससे महिला की हत्या की गयी.
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर बीएसएल स्टोर की चहारदीवारी है, जहां वॉच टावर से 24 घंटे सीआइएसएफ के जवान निगरानी करते रहते हैं. यहां से दूर तक के क्षेत्रों में भी लाइट मार कर लोगों पर नजर रखी जाती है, लेकिन किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लग सकी.