24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूदन आठ दिनों के बाद गिरिडीह से गिरफ्तार

गिरिडीह: गत 18 सितंबर को बोकारो कोर्ट हाजत से फरार अपराधी सूदन सिंह को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूदन के साथ एक महिला भी गिरफ्तार की गयी है. गिरफ्तार सूदन व महिला को बोकारो पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. सूचना के बाद सभी थाना एलर्ट : शुक्रवार को गिरिडीह के […]

गिरिडीह: गत 18 सितंबर को बोकारो कोर्ट हाजत से फरार अपराधी सूदन सिंह को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूदन के साथ एक महिला भी गिरफ्तार की गयी है. गिरफ्तार सूदन व महिला को बोकारो पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

सूचना के बाद सभी थाना एलर्ट : शुक्रवार को गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार को यह सूचना मिली थी कि सूदन सिंह एक महिला के साथ पारसनाथ रेलवे स्टेशन में उतरा है और इसके बाद एक मारुति भान में सवार होकर दोनों गिरिडीह की ओर आ रहे हैं. इसके बाद एसपी श्री कुमार ने सभी थाना को अलर्ट कर दिया. इसी क्रम में एसपी ने मुफस्सिल पुलिस को भी उसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

वाहनों की चेकिंग काम आयी : एसपी के निर्देश के बाद पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी आरके राणा व सअनि सुनील सिंह ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के क्रम में एक मारुति भान से सूदन सिंह को पुलिस ने महिला के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल थाना में गिरिडीह पुलिस ने सूदन से पूछताछ की. इसके बाद बोकारो एसपी को सूचित करने के बाद बोकारो पुलिस गिरिडीह पहुंची. देर शाम को सूदन को बोकारो पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बताया जाता है कि सूदन बोकारो कोर्ट हाजत से भागने से पूर्व तेनुघाट जेल से भी फरार हो चुका है. 18 सितंबर को सूदन को पेशी के लिए बोकारो कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट हाजत की दीवार को तोड़कर सूदन सिंह व कुख्यात अपराधी बबलू चौधरी फरार हो गया था. दोनों की फरारी के बाद बोकारो पुलिस के साथ-साथ गिरिडीह एसपी भी इस कुख्यात अपराधी की टोह में लगे थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सूदन सिंह पर बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं.

सूदन सिंह कुख्यात अपराधकर्मी है. कोर्ट हाजत से फरार होने के बाद से ही गिरिडीह पुलिस भी सूदन की गतिविधि पर नजर रख रही थी. शुक्रवार को मिली सटीक सूचना के बाद सूदन को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्रांति कुमार, एसपी, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें