बोकारो: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एचएससीएल द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई.
इसमें पाया गया कि एचएससीएल द्वारा गलत डीपीआर तैयार कर रैयती जमीन पर सड़क निर्माण किया जा रहा था. फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य रैयतों के विरोध के कारण बाधित है.
डीसी ने कहा : यह स्थिति पूर्ण रूप से एचएससीएल द्वारा नियमों को ताक में रखकर डीपीआर तैयार करने के कारण उत्पन्न हुई है. संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी से इस संदर्भ में जमीन की प्रकृति का पता नहीं लगाया गया. वहीं भूमि अधिग्रहण से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया गया है. वस्तु स्थिति से विभागीय सचिव को अवगत कराया जायेगा. रूके कार्य को शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से एचएससीएल और रैयतों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता डॉ संजय सिंह, आवासीय दंडाधिकारी राकेश दुबे संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एचएससीएल के अधिकारी व संवेदक उपस्थित थे.