बोकारो: कोयला चोरों के खिलाफ चलाये गये अभियान में बोकारो जिला दूसरे नंबर पर है. यहां पुलिस को 2617.05 टन अवैध कोयला जब्त करने में सफलता मिली है. वहीं पहले नंबर पर हजारीबाग जिला है.
यहां से 4746.409 टन कोयला जब्त किया गया है. 2379 टन कोयला जब्त कर धनबाद जिला तीसरे नंबर पर रहा. कोयला चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. सभी सात जिलों से कुल 13058 टन कोयला जब्त जब्त किया गया है. यह बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक (आइजी) लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कही. उन्होंने सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के दोनों डीआइजी, सात जिलों के एसपी व सभी डीएसपी मौजूद थे. बैठक के बाद आइजी ने पत्रकारों को बताया : उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी जिलों में कोयला चोरी व अवैध उत्खनन बंद है. कोयला चोरों के खिलाफ बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग व रामगढ़ जिले की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.
कोयला चोरों के खिलाफ
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सातों जिले के एसपी व डीएसपी को वारंटियों व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. चुनाव से पूर्व अधिक से अधिक संख्या में वारंट का डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया है.
किसी को रिवार्ड तो किसी को सजा : आइजी श्री सिंह ने बताया : बैठक के दौरान सातों जिले के विभिन्न थानों में अज्ञात नंबर से फोन लगाया गया. फोन पर यह जांच की गयी कि पुलिस अधिकारी आम लोगों से सम्मान जनक तरीके से बात करते हैं या नहीं. बोकारो के बालीडीह थाना प्रभारी, नावाडीह थाना के मुंशी, हरला थानेदार, धनबाद जिले के पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पुलिस कर्मी, तेतुलमारी थाना व कोडरमा के तिलैया थाना प्रभारी ने काफी सम्मान जनक लहजे में फोन पर बात की. इसके लिए उन्हें रिवार्ड के तौर पर दो-दो हजार रुपये दिये गये. कई पुलिस अधिकारी ऐसे भी थे जिन्होंने फोन पर सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं किया. ऐसे पुलिस अधिकारियों को दंड के तौर ब्लैक मार्क दिया गया. फोन पर सम्मान जनक भाषा का प्रयोग नहीं करने वाले वाले पुलिस अधिकारियों में हजारीबाग के चौपारण थाना, कटकमसांडी थाना, चतरा के वशिष्टनगर थाना व रामगढ़ के पतरातु थाना प्रभारी शामिल हैं.
आम जन का सहयोग जरूरी : आइजी ने कहा : पुलिस अधिकारियों को आम लोगों के साथ संबंध सुधारने व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आम जन का सहयोग लेकर उग्रवाद व अपराध पर काबू पाने का निर्देश दिया गया है. कोयला चोरी के मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ समय पर न्यायालय में आरोप पत्र जमा कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का निर्देश दिया गया है. सातों जिले के सभी थानेदार से कोयला चोरों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से संबंधित लिखित जानकारी मांगी गयी है. सभी थानेदार को अवैध उत्खनन वाले स्थल की सीसीएल व बीसीसीएल के सहयोग से भराई करने का निर्देश दिया गया है. आइजी ने कहा : अपराध व उग्रवाद पर अंकुश के लिए थ्री पी (पुलिस, पब्लिक व प्रेस) का सहयोग अपेक्षित है. पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
ये थे मौजूद : बैठक में कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, हजारीबाग डीआइजी परमेश्वर रविदास, बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, गिरिडीह एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशी, रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद, हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक, कोडरमा एसपी संगीता कुमारी, चतरा एसपी प्रशांत कर्ण व सातों के जिले सभी डीएसपी शामिल हुए.