बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बोकारो नगर आंदोलन संयोजक अमर कुमार व संचालन नगर मंत्री मुक्तेश्वर आचार्या तथा शैलेश कुमार प्रभाकर ने संयुक्त रूप से किया.
श्री कुमार ने कहा : कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार जरूरी है. व्याख्याताओं पर प्राचार्य लगातार निगरानी रखें. व्याख्याताओं की अनुपस्थिति के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कत होती है. इसी प्रकार विद्यार्थियों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति का दबाव है. उसी प्रकार शत प्रतिशत उपस्थिति व्याख्याताओं की भी होनी चाहिए.