Advertisement
इलेक्ट्रोस्टील प्लांट के सुरक्षा अधिकारी को गोली मारी
तलगड़िया : शुक्रवार की रात इलेक्ट्रोस्टील संयंत्र में घुस कर लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. संयंत्र के सुरक्षा अधिकारियों की सतर्कता के कारण चोरी की घटना नहीं हो सकी. मौके से तीन अपराधी भी दबोचे गये, लेकिन अपराधियों द्वारा की गयी गोली बारी व हमला में […]
तलगड़िया : शुक्रवार की रात इलेक्ट्रोस्टील संयंत्र में घुस कर लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. संयंत्र के सुरक्षा अधिकारियों की सतर्कता के कारण चोरी की घटना नहीं हो सकी. मौके से तीन अपराधी भी दबोचे गये, लेकिन अपराधियों द्वारा की गयी गोली बारी व हमला में दो सुरक्षा अधिकारी जख्मी हो गये हैं. जख्मी सुरक्षा अधिकारियों में विकास कुमार व संजीवन कुमार शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है.
पकड़ाये व फरार अपराधी : पकड़े गये अपराधियों में भागाबांध निवासी राजू माहथा, मोदीडीह, गोप टोला निवासी लखन गोप व सुभाष गोप शामिल हैं. तीन अपराधी सुरक्षा बल पर हमला व गोली बारी कर भागने में सफल हो गये. भागने वाले अपराधियों में चास की भर्रा बस्ती निवासी गोल्डेन अंसारी, भागाबांध निवासी हमीद अंसारी व पांडव माहथा शामिल हैं.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फरार अपराधी गोल्डेन अंसारी व अन्य पर संयंत्र में चोरी करने व संयंत्र की दीवार पर बमबाजी कर चोरी का प्रयास करने का मामला दर्ज है. इसीएल अधिकारियों के अनुसार, गोल्डेन अंसारी काफी शातिर अपराधी हैं. वह आये दिनों संयंत्र में इस तरह की घटना को अंजाम देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement