बोकारो/चास: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति के चुनाव के बाद पहले ही दिन बैठक हंगामेदार रही. अध्यक्ष पद के लिए नाम प्रस्तावित होने से पहले ही राजेश ठाकुर बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर चले गये और दोबारा चुनाव कराने की मांग की.
हंगामा के बाद कार्यसमिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष संजय बैद ने मनोज चौधरी का नाम प्रस्तावित किया. चेंबर कार्यसमिति के मौजूद सदस्यों ने मेज थपथपा कर श्री चौधरी का समर्थन किया. महामंत्री प्रकाश कोठारी को चुना गया. श्याम सुंदर चांडक, शिव हरि बंका, प्रदीप कुमार सिंह और विपिन अग्रवाल को चेंबर का मनोनीत सदस्य चुने गये.
चुनाव में संजय ग्रुप की चली
चेंबर चुनाव ने इस बार जितनी सुर्खियां बटोरी, शायद ही पहले कभी बटोरी होगी. कारण था राजेश ठाकुर का चुनाव में उतरना. नोक-झोंक भरा चुनाव प्रचार जब थमा, तब-तक यह साफ हो चुका था कि नतीजा क्या होगा. तीन बार लगातार अध्यक्ष बन चुके संजय बैद के एक समर्थक को छोड़ सभी उम्मीदवार जीत कर कार्यसमिति में शामिल हो गये. राजेश ठाकुर ने पूरे ग्रुप की तो नहीं पर अपनी फिल्डिंग अच्छी की और अच्छे मत से विजय हो कर चेंबर कार्यसमिति में शामिल हुए. लेकिन, अध्यक्ष पद की दावेदारी पर उनकी नहीं चली और संजय ग्रुप के मनोज चौधरी अध्यक्ष बन गये.