बोकारो: चास व बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोग इन दिनों गृहभेदन के साथ वाहन चोरी की घटनाओं से दहशत है. गत एक माह के भीतर चास, बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र के विभिन्न थाना में वाहन चोरी के लगभग 45 मामले दर्ज किये जा चुके हैं.
शहर में सबसे अधिक वाहन चोरी सेक्टर चार, हरला, बीएस सिटी व चास थाना क्षेत्र में हो रही है. एक माह में वाहन चोरी के लगभग 35 मामले इन थानों में दर्ज किये गये हैं.
अस्पताल, सिटी सेंटर, एडीएम बिल्डिंग आदि क्षेत्र पूरी तरह से वाहन चोरों की गिरफ्त में है. वाहन खड़ा करने के पांच से दस मिनट के अंदर चोर अपना काम कर ले रहे हैं.
पुलिस केवल वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर रही है. चोरों को गिरफ्तार करने व वाहन बरामद करने की दिशा में कोई विशेष कार्रवाई नहीं हो रही है. कोर्ट में भी पुलिस वाहन चोरी व गृहभेदन के मामले को सूत्रहीन बता कर आरोप पत्र दायर कर रही है. पुलिस की कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट है कि निकट भविष्य में शहरवासियों को वाहन चोरी की घटनाओं से मुक्ति नहीं मिलने वाली है.