बोकारो: अंतरराष्ट्रीय जूनियर चेंबर के राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारत) जेसी दीपक नाहर रांची जाने के क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन पर रूके. श्री नाहर का स्वागत बोकरो जूनियर चेंबर के सदस्यों ने किया.
बोकारो जूनियर चेंबर के अध्यक्ष जेसी कुमार रवि को मोमेंटो देकर श्री नाहर ने सम्मानित भी किया. श्री नाहर ने कहा : जेसीज के युवा सदस्यों को मुख्य धारा में जोड़ कर दायित्व निभायें. समाज में युवाओं के बीच चरित्र निर्माण व व्यक्तिगत विकास पर जोर दें. सितंबर में जेसीज सप्ताह नौ से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा.
इस दौरान शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करने पर बल दिया. राष्ट्रीय के साथ भारतीय जेसीज के जोनल अध्यक्ष जेसी संतोष कुमार सिंह, जोनल उपाध्यक्ष अभिषेक केडिया भी झारखंड दौरे पर हैं. मौके पर अखिलेश प्रसाद, अशोक कुमार, रंजय तिवारी, राहुल रंजन, अमित सिंह, हसन, आनंद महतो, मुरलीधर महतो आदि मौजूद थे.