भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ ने दिया धरना
बालीडीह : बोकारो औधोगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार भवन के समक्ष भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शनिवार को धरना दिया गया. मौके पर बोकारो विधायक समरेश सिंह ने कहा : उद्यमी हजारों लोगों को रोजगार देते हैं, लेकिन बियाडा प्रबंधन उद्यमियों के साथ तानाशाही रवैया अपनाये हुए है. किसी भी आवंटित जमीन को रद्द नहीं होने दिया जायेगा.
बियाडा को चाहिए कि बंद पड़ी कंपनियों तथा अस्थिर कारखाना के संचालक को प्रोत्साहित करे. श्री सिंह ने कहा : 40 वर्षो में रांची तथा जमशेदपुर की तरह बियाडा का काम हुआ होता तो आज सूरत कुछ और होती. प्रदेश संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : बियाडा एमडी सह डीसी बियाडा में इस्टर्न ऑक्सीजन के ग्रीन लैंड को रद्द कर हॉस्पीटल तथा होटल निर्माण के लिए देने की साजिश रच रहे हैं.
मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्रनाथ पांडेय, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री प्रीतम कुमार, आमाद सिंह, रामअयोध्या सिंह, राजेश कुमार, अजय चौधरी, शैलेंद्र पांडेय, देव कुमार पोद्दार, मितू मेहता, संतोष कुमार, नवनील सिंह, भरत शर्मा, संकट मोचन, प्रभात नारायण, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे.