22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनचक्कर के किरदार से खुश हूं: विद्या

नयी दिल्ली: मजबूत एवं स्वतंत्र महिलाओं के किरदार निभाकर खुद को साबित करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘घनचक्कर’ में मुख्य किरदार नहीं निभा रही हैं. 35 वर्षीय अभिनेत्री को ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’ […]

नयी दिल्ली: मजबूत एवं स्वतंत्र महिलाओं के किरदार निभाकर खुद को साबित करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘घनचक्कर’ में मुख्य किरदार नहीं निभा रही हैं.

35 वर्षीय अभिनेत्री को ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. विद्या राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म घनचक्कर में एक जिंदादिल गृहिणी का कॉमेडी किरदार निभा रही हैं.
विद्या ने फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि मैं घनचक्कर में मुख्य किरदार नहीं निभा रही. मैंने इससे पहले कई बार मुख्य किरदार निभाए हैं. यह इमरान की फिल्म है. इसमें उनका मुख्य किरदार है. मैं अपने किरदार को लेकर बहुत खुश और सहज हूं. मैं बिना किसी दबाव के अभिनय कर सकती हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं एक गृहिणी का किरदार निभा रही हूं जो अपने आप से बहुत खुश है. उसे अपने वजन, आदतों और रंग रुप को लेकर कोई चिंता नहीं है. उसके अनुसार वह सबसे अच्छी है.’’ विद्या ने कहा, ‘‘ जब राज ने मुङो इस किरदार के बारे में बताया तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थी कि मैं पंजाबी गृहिणी के किरदार को निभा पाउंगी लेकिन जब मैंने फिल्म की पटकथा पढ़ी तो मैं इसे निभाने से इनकार नहीं कर पाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राज ने मुझसे कहा कि यदि मैं इस फिल्म में काम नहीं करुंगी तो वह इसका निर्माण नहीं करेंगे लेकिन अंतत: मैं इस किरदार को निभाकर खुश हूं. मुङो लगा कि यदि मुङो कॉमेडी करनी है तो इससे बेहतर फिल्म नहीं हो सकती.’’

फिल्म के लिए उनकी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुङो केवल बोलचाल के पंजाबी लहजे पर काम करना पड़ा लेकिन मैं जिस महिला का किरदार निभा रही हूं वह मुंबई में रहती है इसलिए उसके लिए ज्यादा पंजाबी बोलने की जरुरत नहीं थी.’’ विद्या ने कहा कि उन्होंने पर्दे पर पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है इसलिए उनके लिए लुक्स के लिहाज से खुद को ढालना आसान नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें