मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पिता डॉ अशोक चोपड़ा का आज यहां निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.प्रियंका के मैनेजर ने बताया कि कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में प्रियंका के पिता का निधन हो गया. प्रियंका ने आज सुबह ट्विटर पर अपना और अपने पिता के फोटो का संग्रह डाला.
भारतीय सेना में फीजीशियन रहे डॉ चोपड़ा लंबे समय से बीमार थे. इस साल के प्रारंभ में वह बीमार होने के बाद भी प्रियंका के साथ टीओआईएफए (टोइफा) अवार्ड्स के लिए वेंकूवर गए थे। वहां ‘बर्फी’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने वाली प्रियंका ने इस ट्राफी को अपने पिता को समर्पित किया था.अपने पिता से संगीत प्रेम पाने वाली प्रियंका पिता के करीब थीं और उन्होंने अपनी कलाई पर ‘पिता की छोटी लड़की’ टैटू भी छपवाया था. पिता की बीमारी की वजह से प्रियंका करीब एक पखवाड़े से अपनी फिल्मों की शूटिंग छोड़ कर उनके साथ थीं.