बोकारो: झारखंड के स्थापना काल से कांग्रेस गंठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. 2004 लोस चुनाव में कांग्रेस ने राजद, झामुमो, सीपीआइ गंठबंधन कर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के खाते में कोडरमा व राजमहल लोस में जीत हुई थी.
गंठबंधन करने का मुख्य उद्देश्य बीजेपी को हराना था, लेकिन गंठबंधन का सही से पालन नहीं होने से यूपीए कमजोर होता गया. आज कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है.
यह बातें मंगलवार को बोकारो में कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलक धारी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा : कांग्रेस किसी भी पार्टी के साथ गंठबंधन करती है, तो धर्मो का पालन होना चाहिए. एक -दो माह पहले ही टिकट का बंटवारा हो जाना चाहिए था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने नामांकन के कुछ दिन पहले टिकट का बंटवारा करते हैं. यह नियम गलत साबित हो रहा है. पार्टी से पदाधिकारी व कार्यकर्ता दूसरी पार्टी की ओर चले जाते हैं. उन्होंने कहा : झारखंड गरीब राज्य है. इस पर केंद्र सरकार को विशेष ध्यान होना चाहिए. मौके पर जवाहर लाल महथा, मनोज कुमार,सीता राम महथा, अशोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.