बोकारो: सीबीएसइ ने वोकेशनल कोर्स को कारगर तरीके से लागू कराने की कवायद शुरू कर दी है. बोर्ड ने पहले स्कूलों को वोकेशनल एजुकेशन को विकल्प के तौर पर रखने को कहा था, लेकिन, जारी नये सकरुलर में बोर्ड ने वोकेशनल कोर्स को छठे कंपल्सरी सब्जेक्ट के तौर पर रखने का प्रस्ताव दिया है.
इसके लिए स्कूलों को जागरूक करने को लेकर भी बोर्ड ने कार्य योजना तैयार कर ली है.
बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के लिए नया लिेबस तैयार किया है. 9वीं और 10वीं क्लास में चार नये विषय जोड़े जायेंगे. इसमें रिटेल, ऑटोमोबाइल, सिक्युरिटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए जारी कोर्स के लिस्ट में 40 नये विषय शामिल किये गये हैं. बोर्ड ने स्कूलों को जारी नोटिस में इशारा कर दिया है कि वोकेशनल सब्जेक्ट को छठे विषय के तौर पर अपनाना बाध्यता होगी. बोर्ड स्कूलों को कोर्स के फायदे व लागू करने के तरीकों को भी विस्तार से बतायेगी, जिससे स्कूलों का रुझान इस ओर बढ़े.