पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो छात्राओं सहित सात लोग घायल हो गये. पेटरवार-जैनामोड़ पथ पर पोडदाग गांव के पास एक बाइक ने ट्यूशन जा रही मांझी टोला पोडदाग की दो छात्राओं को धक्का मार दिया. इसमें संपति कुमारी, मंजू कुमारी और एक बाइक सवार पुसा मांझी घायल हो गये. संपति का एक पैर टूट गया.
उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. इधर, दोपहर लगभग एक बजे साइकिल से जा रहे सदमाकला में वार्ड सदस्य समसुद्दीन अंसारी को एक बाइक ने टक्कर मार दी. वार्ड सदस्य के सिर में गंभीर चोटें लगी. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया. पेटरवार-कसमार पथ पर बंदरावीर के पास दोपहर लगभग दो बजे एक बाइक तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी.
बाइक में सवार लुकैया निवासी आलम अंसारी, उस्मान अंसारी व कमरुल अंसारी घायल हो गये. ये लाेग कसमार के सुरजुड़ी जा रहे थे. सभी का प्राथमिक उपचार पेटरवार स्थित सामुदायिक केंद्र में किया गया. जानकारी पाकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.