भागलपुर : जिले में बिजली का प्रीपेड मीटर लगना शुरू हो गया है. शुरुआत कहलगांव से हुई है. फ्रांस की इडीएफ एनर्जी ग्रुप नाम की कंपनी मीटर लगा रही है. अभी तक दर्जन भर उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है. कंपनी ने मीटर लगाने के लिए 20 कर्मियों की टीम बनायी है. […]
भागलपुर : जिले में बिजली का प्रीपेड मीटर लगना शुरू हो गया है. शुरुआत कहलगांव से हुई है. फ्रांस की इडीएफ एनर्जी ग्रुप नाम की कंपनी मीटर लगा रही है. अभी तक दर्जन भर उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है. कंपनी ने मीटर लगाने के लिए 20 कर्मियों की टीम बनायी है.
तिलकामांझी व नाथनगर विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र में 22 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन का सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. जल्द ही मीटर लगना शुरू होगा. अधिकारियों के अनुसार कहलगांव में सर्वे का काम पूरा हो गया और कंज्यूमर की संख्या पांच हजार है. इस कारण प्रीपेड मीटर लगाने का काम कहलगांव से शुरू किया गया है. एक हजार प्रीपेड मीटर बिजली विभाग के भागलपुर सेंट्रल स्टोर में पहले ही आ चुका है.
प्रीपेड मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को बताया जा रहा चार्ज करने के तरीके: फ्रांस की कंपनी प्रीपेड मीटर लगाने के साथ उपभोक्ताओं को चार्ज करने के तरीके भी बता रही है. ताकि, आगे चल कर उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हो.
दो साल में सभी उपभोक्ताओं के घर लग जायेगा प्रीपेड मीटर: जिले में करीब चार लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. सभी उपभोक्ताओं के घरों में दो साल में प्रीपेड मीटर लग जायेगा. बिजली अधिकारी के अनुसार मीटर उपलब्धता के आधार पर मीटर लगाने का काम होते रहेगा. प्रीपेड मीटर सलेक्टेड कंपनी ही बनाती है और देश भर में इसकी मांग है.
हर महीने पहले मिला करेगा बिल के 20 करोड़, फिर उपभोक्ताओं को बिजली: जिले भर में जब चार लाख उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लग जायेगा, तो उन्हें हर माह बिल का 20 करोड़ की राशि पहले ही मिल जाया करेगी, इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी.
अलीगंज उपकेंद्र क्षेत्र में आज प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति: अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का शुक्रवार को मेंटेनेंस होगा. इसके चलते उपकेंद्र से बिजली से सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक प्रभावित रहेगी. सहायक अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि मेंटेनेंस करना एमआरटी विभाग से सुनिश्चित हुआ है.