भागलपुर : तिलकामांझी चौक पर नगर निगम गार्डन बनाने का काम शुरू कर दिया है. निगम जिस जगह गार्डन बना रहा है, उस जगह पर पहले निगम का मार्केंट था. निगम ने उस मार्केट को तोड़ दिया. अब चौक को सुंदर बनने के लिए गार्डन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया गार्डन निर्माण का काम शुरू हो गया है.
उस जगह मिट्टी भराई के बाद पिलर और बाउंड्री देने का काम शुरू कर दिया गया है. योजना शाखा प्रभारी ने बताया कि लगभग सात लाख,40 हजार की लागत से गार्डन का निर्माण कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि गार्डन को सुंदर बनाया जायेगा.