बोकारो : माराफारी थाना इलाके के आजाद नगर निवासी अनिल साव की पत्नी अंजनी देवी (26 वर्ष) की संदेहास्पद स्थित में मौत मंगलवार को हो गयी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मृतका के मायके वालों के बोकारो आने की प्रतीक्षा पुलिस कर रही है. अनिल साव ने पुलिस को बताया है कि पत्नी ने घर में फांसी लगा ली. अन्य लोगों की मदद से फंदे से उतार कर उसे अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गयी.