कोल इंडिया चेयरमैन एके झा सेवानिवृत्त
बेरमो : आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया के नये चेयरमैन पद पर आज योगदान देंगे. कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. श्री अग्रवाल एमपी कैडर के अधिकारी हैं. श्री झा ने नवंबर 2018 में चेयरमैन के पद पर अपना योगदान दिया था. उनके पूर्व भी कोल इंडिया में कई आइएएस चेयरमैन रह चुके हैं. नरसिंहा राव, एके दुबे, सुतीर्थ भट्टाचार्य इनमें प्रमुख हैं.
रामगढ़ निवासी हैं नये चेयरमैन : कोल इंडिया के नये चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल झारखंड के रामगढ़ निवासी हैं. वे शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बद्री प्रसाद अग्रवाल के पुत्र हैं.
श्री अग्रवाल छात्र काल से मेधावी रहे हैं. इंटर तक की इनकी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में हुई, जहां 10वीं-12वीं में वे टॉपर रहे थे. आइआइटी मुंबई से बीटेक व एमटेक के बाद उनका चयन भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में हो गया. भारतीय रेलवे में बतौर इंजीनियर भी काम किया. बाद में उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हो गया.